भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 25 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। यह महीना 22 अगस्त को समाप्त होगा। वहीं सावन का पहला सोमवार व्रत 26 जुलाई को है। सावन में पड़ने वाला सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है। इस दिन सावन सोमवार व्रत विधि-विधान से किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो कोई भक्त सावन में पड़ने वाले सोमवार का व्रत सच्चे मन से करता है भोलेनाथ उसकी सारी मुरादें पूरी करती हैं। इस बार सावन के पहले सोमवार के दिन ग्रहों का विशेष संयोग भी बन रहा है। जिस तरह से सावन के पहले दिन कर्क राशि में बुध और सूर्य ग्रह की युति से बुधादित्य योग बनेगा। ऐसे ही सावन के पहले सोमवार के दिन यानी श्रावण माह कृष्ण पक्ष की तृतीया को चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में गुरु पहले ही विरामान हैं। यहां दोनों ग्रहों की युति गजकेसरी योग बनाएगी। ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बहुत ही उत्तम योग माना गया है।
#Sawan2021 #SawanVrat2021